समाचारजौनपुर निवासी 20 वर्षीय युवक मिर्जापुर में पर्यटन स्थल पर डूबा

जौनपुर निवासी 20 वर्षीय युवक मिर्जापुर में पर्यटन स्थल पर डूबा


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 9453 8213 10,

आज दिनांक 27.06.2021 को समय करीब 16.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित लखनिया दरी में स्नान के दौरान सिद्धार्थ बिन्द पुत्र अजय बिन्द निवासी रिजवी खां खोवा मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब-20 वर्ष डूब गए । जिन्हे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं