पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद कि चौकियों पर मानक से अधिक तैनाती के अनुसार एवं ज्यादा दिनों से एक ही चौकी पर जमे होने के कारण आरक्षियों को स्थानांतरित किया गया है ।अब चौकियों पर 15 से अधिक और 8 से कम आरक्षी नहीं रहेंगे ।इसी क्रम में चौकी ड्रामलगंज, राजगढ़, मंडी ,नटवाँ ,बरकछा, नारायणपुर इत्यादि चौकियों से लगभग 50 आरक्षियों को स्थानांतरित किया गया है। जिससे कार्य में पारदर्शिता आ सके।और स्थानांतरित आरक्षियों को मानक के अनुसार कमी वाले थाने चौकियों पर भेजा गया है। मिर्जापुर पुलिस पर मलाईदार चौकियों पर नियतन से अधिक संख्या में जमे लगभग 50 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया तितर बितर| अब किसी भी चौकियों पर 15 से अधिक आरक्षी नहीं रहेंगे
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद कि चौकियों पर मानक से अधिक तैनाती के अनुसार एवं ज्यादा दिनों से एक ही चौकी पर जमे होने के कारण आरक्षियों को स्थानांतरित किया गया है ।अब चौकियों पर 15 से अधिक और 8 से कम आरक्षी नहीं रहेंगे ।इसी क्रम में चौकी ड्रामलगंज, राजगढ़, मंडी ,नटवाँ ,बरकछा, नारायणपुर इत्यादि चौकियों से लगभग 50 आरक्षियों को स्थानांतरित किया गया है। जिससे कार्य में पारदर्शिता आ सके।और स्थानांतरित आरक्षियों को मानक के अनुसार कमी वाले थाने चौकियों पर भेजा गया है।
कलानिधि ने लिया कड़ा निर्णय व बड़ा निर्णय –पुलिस अधीक्षक MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5