समाचारज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना के बाद पहुंचे सीओ

ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना के बाद पहुंचे सीओ

*दिनांक 21/22.01.2020 की रात्रि थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंगला देवरिया में शिवशंकर पाल की दुकान शिखा ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर 300 ग्राम के चांदी के जेवर व पास के ही सूरज सेठ की दुकान महादेव ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर 350 ग्राम के चांदी के पुराने जेवर तथा 3.5 ग्राम का मंगलसूत्र का लॉकेट व ₹1500 नगद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की सूचना पर, क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी चुनार मय हमराह द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व चिन्हित संदिग्धों से अवश्यक पूछताछ व अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं