झाड़ी में नवजात शिशु मिलने से मानवता हुई शर्मसार- मिर्जापुर

28

*आज दिनांक 28.10.2019 सुबह लगभग 07:30 बजे यूपी 100 द्वारा थाना प्रभारी जिगना को सूचना मिली की बिहसड़ा के पास तोलापुर गांव में झाड़ी में एक नवजात अज्ञात शिशु है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जिगना द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर चाइल्ड लाइन को सूचना दी गयी तथा नवजात शिशु जीवित है जिसका प्राथमिक उपचार सरोई अस्पताल में कराकर शिशु को जनपदीय महिला चिकित्सालय ले जाया गया।।