समाचारझूला झूलने के विवाद में ओझला पूल पर हुई मारपीट में दोनों...

झूला झूलने के विवाद में ओझला पूल पर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल, मिर्जापुर


*आज दिनांक 22.02.2021 को समय 20.30 के करीब थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत ओझला पुल पर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें प्रथम पक्ष के सोनू उर्फ मो0 सईद पुत्र बनारसी निवासी काशीराम आवास कोतवाली कटरा मीरजापुर व द्वितीय पक्ष के विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी लंका थाना लंका वाराणसी घायल हो गए। सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया तथा घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। कल दिनांक 21.02. 2021 को कंतित मेले में झूला झूलने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं