थाना लालगंज पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्यवाही ने बचायी गई 02 सैलानियों की जान, टाण्डा फॉल भ्रमण करने आये थे सैलानी—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद में अवस्थित विभिन्न फॉलो/झरनों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटीयां लगायी गयी है ताकि घुमने/भ्रमण करने आने वाले सैलानियों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए भयमुक्त एवं सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके । आज दिनांकः04.08.2024 को जनपद मीरजापुर के थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित टाण्डा फॉल घुमने/भ्रमण करने जनपद आजमगढ़ के रहने वाले 08 सैलानी आये थे । जिसमें से 02 सैलानियों का अचानक पैर फिसल जाने के कारण लगभग 250फीट नीचे खाई में चले गए । सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समय रहते रेस्क्यू कर दोनों सैलानियों की जान बचायीं गई ।
दोनों सैलानियों को हल्की चोटे आयी है जिन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जिनकी स्थिति सामान्य बतायी गई है । जनपद आजमगढ़ से साथ में आये अन्य साथियों द्वारा अपने दोनों दोस्तों को सकुशल पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मीरजापुर पुलिस बल की त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई तथा मीरजापुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को धन्यवाद दिया गया ।
*मीरजापुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है ।*