समाचारटिल्ठी मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटर...

टिल्ठी मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटर साइकिल चालक राहुल शर्मा की मौत

दिनांक:08/09.12.2023 की रात्रि को थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिल्ठी मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटर साइकिल चालक राहुल शर्मा पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा उम्र करीब-25 वर्ष निवासी ओमनमी कालोनी,लोहन्दी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं