समाचारटीका सेंटरों पर बिना ओटीपी बताएं टीका नहीं लगेगा ,मिर्जापुर

टीका सेंटरों पर बिना ओटीपी बताएं टीका नहीं लगेगा ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

यदि आपको कोविड टीका का प्रथम डोज लगवाना है तो अब दिनांक 10/05/2021 सोमवार से निम्नलिखित कोविन पोर्टल के वेब लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर पहले से !पंजीकरण करना होगा तभी आपको वैक्सीनेशन सेन्टर पर टीका लग पायेगा। दूसरे डोज हेतु पहले से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। यह भी ध्यान रखें कि पंजीकरण के उपरांत आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आयेगा जिसको टीकाकरण केन्द्र पर बताना अनिवार्य है क्योंकि बिना ओटीपी के टीका नहीं लगेगा। *अतः ध्यान रखें बिना पूर्व पंजीकरण के कोविड का प्रथम डोज का टीका अब नहीं लग पायेगा।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं