समाचारटीबी मुक्त देश बनाने हेतु किए जा रहे नए-नए प्रयास-MIRZAPUR

टीबी मुक्त देश बनाने हेतु किए जा रहे नए-नए प्रयास-MIRZAPUR

भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश में व्याप्त क्षय रोग जैसे जानलेवा बीमारी को देश से पूर्णतया 2025 तक समाप्त कर इससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव से देश की जनता को बचाने के उद्देश्य से तरह-तरह के बराबर नए-नए प्रयास टीबी मुक्त देश बनाने हेतु किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा अब क्षय रोगियों को ₹500 प्रति माह पूरे इलाज तक देने के साथ-साथ सरकार द्वारा क्षय रोगी के प्रथम सूचना दाता को भी पुरस्कार स्वरूप ₹500 प्रति रोगी देने का प्रावधान कर देने के अलावा, मरीज को पूरे कोर्स की दवा खिलाने वाले को भी सामान्य टीबी रोगी की दवा पूर्ण कराने वाले को ₹1000, व mdr रोगी के अंतर्गत आईपी कोर्स कंप्लीट कराने वाले को ₹2000, व सीपी कोर्स पूर्ण कराने वाले को ₹3000, विभाग द्वारा दवा खिलाने वाले व्यक्ति को दीये जाने का प्रावधान किया गया है, साथ ही साथ अब मरीजों का बलगम सीबी नाट मशीन से जांच कराने के साथ, एचआईवी जांच की सुविधा भी निशुल्क दे रही है , तथा दो-तीन महीने के अंतराल पर एसीएफ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाकर अज्ञात क्षय रोगियों को ढूंढ कर उन्हें निशुल्क सुविधाओं को देते हुए रोगमुक्त करने का सराहनीय प्रयास नगर ,गांव, मलिन बस्तियों, ईट भट्ठों, क्रेशर प्लांट, आदि स्थानों पर विशेष रूप से किया जा रहा है।इस रोग से स्वयं सुरक्षित रहने व दूसरों को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 नवंबर 2019 को राजगढ़ क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित शगुन क्रेशर प्लांट पर छय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा प्लांट के श्रमिकों व गांववासियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छय रोग के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आप लोगों के बीच या आपके किसी भी सगे संबंधी व्यक्तियों को 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, या खांसी के साथ बलगम में खून आना, कुछ समय पूर्व से भूख न लगना, वजन घटना, सांस फूलना, रात को बेवजह पसीना आना, सीने में दर्द के साथ शाम को हल्का बुखार आने के लक्षण हैं, या किसी भी परिचित / अपरिचित व्यक्ति में दिखते हैं, तो तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करते हुए वहां निशुल्क प्रदान किए जाने वाले जांच व इलाज की सुविधा प्राप्त करते हुए अपने व अपने लोगों को स्वस्थ करके देश को टीबी मुक्त देश बनाने में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करते हुए देश के सच्चे नागरिक होना सिद्ध करें ।
उपरोक्त कार्यक्रम में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के प्रभारी डॉ बी बी सिंह व sts अजीत कुमार सिंह के अलावा गांव के बीडीसी सदस्य बाल कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं