समाचारटीवी रोग से प्रभावित व्यक्तियों की कराई जा रही खोज-MIRZAPUR

टीवी रोग से प्रभावित व्यक्तियों की कराई जा रही खोज-MIRZAPUR

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा छिपे हुए टीबी रोगियों की खोज करने हेतु एसीएफ जैसे महत्वपूर्ण योजना को प्रारंभ किया गया है| जिससे की स्वयं टी बी रोगी को एवम उस रोग से उसके व अन्य घर परिवार एवं समाज के सदस्यों को इस भयानक जानलेवा बीमारी से बचाए जाने हेतु सरकार द्वारा जनपद के 10% जनसंख्या को टारगेट करते हुए तीन सदस्यी विभागीय टीम बनाकर चयनित गांव मोहल्लों में घर-घर टीम को भेजकर टीवी रोग से प्रभावित व्यक्तियों की खोज कराई जा रही है| इसी खोजी अभियान क्रम में आज दिनांक 6 मार्च 2018 को जनपद के क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा चुनार टी. यू. के अंतर्गत आने वाले मौहरिया. उस्मानपुर. दरगाह शरीफ. नागरपुर. समसपुर. वह बहरामगंज. टेकउर. काशीराम आवास. ऐबकपुर. चकईपुर आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया |उक्त निरीक्षण के दौरान सतीश शंकर यादव द्वारा इस योजना को सफल बनाने व जनपद मिर्जापुर को पुनः पूर्व की भांति उत्तर प्रदेश में प्राप्त तीसरे स्थान से प्रथम स्थान पर पहुंचाने हेतु फील्ड में कार्य कर रही विभागीय टीम के साथ घर-घर जाकर कार्य को सफल बनाने हेतु टीम सदस्यों को इस खोजी अभियान के तहत घर के मुखिया से बात करने वह उनके सहयोग को प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर कार्य करने का सुझाव अभ्यास कराया गया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं