समाचारटॉप टेन अपराधियों पर डीआईजी की पैनी नजर, मिर्जापुर

टॉप टेन अपराधियों पर डीआईजी की पैनी नजर, मिर्जापुर



*पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों की अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में की गई समीक्षा बैठक-*
आज दिनांक 15.12.2022 को आर.पी. सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर” द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के साथ जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था, आगामी आने वाले नये वर्ष एवं स्थानीय नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीयों, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान आगामी आने वाले त्यौहारों एवं नव वर्ष को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने एवं शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु उचित पुलिस प्रबन्धन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इस सम्बन्ध में जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु समन्वय स्थापित किया जाए । थाना समाधान दिवस व तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने व वन विभाग के जमीन सम्बन्धित मामले में पुलिस, राजस्व व वनविभाग को मिलकर काम करने के सम्बंध में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी क्रम में IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया । अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई करने, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैंगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शेष कार्रवाईयां पूर्ण करते हुए शीघ्र विवेचना निस्तारण किये जाने, शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को नियमित रुप से अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करके उच्चाधिकारी को अवगत कराने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने,सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
उक्त गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा आगामीय स्थानीय नगर निकाय चुनाव को शान्तिपुर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष/प्रभारीगण को अपने – अपने क्षेत्र में पडने वाले बूथों का भ्रमण, अपराधियों एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वालो के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं चुनाव सम्बन्धित अन्य कार्यवाही समय से पूर्ण करते हुए चुनाव को सकुशल, शान्तिपुर्ण एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्री, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं