समाचारटोल फ्री नम्बर पर मिस्ड काल कर जन समर्थन हासिल किया-MIRZAPUR

टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड काल कर जन समर्थन हासिल किया-MIRZAPUR

जमालपुर(मिर्जापुर) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के भतीजे अंकित सिंह पटेल ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया और गांवों मे डोर टू डोर जाकर टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड काल कर जन समर्थन हासिल किया तथा साथ ही साथ कानून संशोधन के बारे मे लोगो को जानकारी दिया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमालपुर क्षेत्र के हसौली,ओड़ी,लोढवा, मदनपुरा और रसूलपुर गांव मे जाकर लोगों से सीएए के समर्थन मे मिस्ड काल करवाया तथा साथ ही साथ लोगो से हस्ताक्षर करवा कर भारी जन समर्थन हासिल करके सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया।अभियान के तहत कुल 187 लोगों ने मिस्ड काल किया।अंकित सिंह पटेल ने कहा कि कुछ पार्टियां लोगों को सीएए को लेकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है जब की ये अधिनियम सबको नागरिकता प्रदान करता है। इस दौरान संजय सिंह पटेल, अब्दुल कलाम अंसारी, हरिदास पाल, सुनील सिंह, शीतला प्रसाद द्विवेदी, अजय दुबे,त्रिभुवन दुबे, अमित दुबे, जितेंद्र सिंह, रोशन अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं