समाचारट्रक आपरेटर्स बस, ट्रक मालिक व ड्राइवर अच्छे खासे परेशान-MIRZAPUR

ट्रक आपरेटर्स बस, ट्रक मालिक व ड्राइवर अच्छे खासे परेशान-MIRZAPUR

मिर्जापुर में इन दिनों ट्रक आपरेटर्स बस ट्रक मालिक व ड्राइवर अच्छे खासे परेशान हैं ।जनपद मिर्जापुर में आने के रास्ते को प्रतिबंधित करके डायवर्जन के निर्णय से तमाम समस्याओं का सामना इन ट्रक ऑपरेटर को करना पड़ रहा है। छोटी से छोटी दूरी तय करने के लिए 100 से 50 गुना ज्यादा यात्रा करने से ना सिर्फ समय व्यय हो रहा है बल्कि अतिरिक्त खर्च भी पढ़ रहा है ।ट्रक ऑपरेटर ने मीडिया से बात करते हुए आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि जब हम रोड टैक्स देते हैं तो हमको रोड पर चलने से बाधित इतने लंबे वक्त तक करना किसी कानून में नहीं लिखा है ।मिर्जापुर जिला प्रशासन को चाहिए कि मोटर मालिक और ट्रक आपरेटर्स को ध्यान में रखते हुए पूर्णतया आवागमन बाधित नहीं करना चाहिए ।किसी भी दशा में आने जाने के लिए एकल मार्ग खुला रखना चाहिए। वैसे भी ट्रक मालिकों अपने व्यवसाय पर इस निर्णय का बुरा असर पड़ते देख रहे हैं व झेल रहे हैं। इन लोगों का कहना था कि मिर्जापुर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द एक तरफ के रास्ते को चालू रखना चाहिए। जिससे मिर्जापुर में आने वाली गाड़ियां आ सके वह यहां से निकलने वाली गाड़ियां भी निकल सकें ।इस वक्त आपको बता दें कि रोड निर्माण के चलते रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। खासतौर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व तमाम मंत्री के साथ राम नाईक राज्यपाल की मौजूदगी के चलते भी आज रूट डायवर्जन जबरदस्त तरीके से किया गया था ।इनकी मांग पर जल्द से जल्द अमल हो ऐसी अपेक्षा मीडिया से बात करते हुए यह आपरेटर जता रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं