स्थानीय थाना क्षेत्र के तहसील के पास सोमवार की देर रात ट्रक मे पिकअप की भिडंत होने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय पुलिस की सूझबूझ के कारण सही सलामत बॉडी काट कर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से बेल लादकर इलाहाबाद के लिए जा रही पिकअप तहसील के सामने ब्रेकर पर पहुंचते ही तेज गति से ब्रेक मारने के कारण ट्रक में जा घुसी जिससे उसमें सवार उसके ड्राइवर रामनाथ गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी बभनी व रामकुमार 24 वर्ष निवासी पोखरा जनपद सोनभद्र गाड़ी में दबकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे | इस बात की जानकारी होने पर तत्काल थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और गैस कटर मंगा कर गाड़ी काट कर दोनों को निकाल लिया गया। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
ट्रक से पिकप की टक्कर दो लोग गंभीर रूप से घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5