समाचारट्रेनों के माध्यम से बिहार ले जा रहे शराब के साथ एक...

ट्रेनों के माध्यम से बिहार ले जा रहे शराब के साथ एक व्यक्ति मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग प्रयागराज, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी तथा आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज, सुनीता सिंह के पर्वेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अनील कुमार त्रिपाठी थाना जीआरपी मिर्जापुर के निर्देशन में उ0नि0 रमेश चन्द्र, थाना जीआरपी मिर्जापुर मय संयुक्त पुलिस टीम के रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0 02/03 पश्चिमी छोर नाम पट्टिका के पास वहद क्षेत्र थाना जीआरपी मिर्जापुर पर दिनांक 06.04.2024 को समय करीब 17.10 बजे एक शराब तस्कर को नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के

आधार पर थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताये कि ” मैं बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार प्रान्त में ले जाकर ऊँचे दामो में बेच कर अपना खर्चा चलाता हूँ”। अभियुक्त के गिरफ्तार होने से निश्चित ही बढ़ती शराब तस्करी जैसी अपराधो में कमी आयेगी।गिरफ्तार व्यक्ति सन्नी संगम पुत्र अनील संगम निवासी हनुमानगंज थाना इस्लामपुर जिला नालन्दा बिहार उम्र 27 वर्ष का बताया गया।

माल बरामदगी का विवरण

अभियुक्त – सन्नी संगम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद पिड्डु बैग मे 11 अदद 750 ml. इम्पीरियल ब्लू नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 37/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

कल कीमती लगभग-

चार हजार आठ सौ रुपये (4800/-रु0)

अपराध करने का तरिका –

ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊँचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करना ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं