छानबे – ट्रेन में आग लगने से यात्रिओ में मची अफरा तफरी पटना से कुर्ला जा रही 82355 सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन मे आग लगने की एक बडी घटना डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी के चालक की सक्रियता से बच गई और चक्के मे लगी आग को बुझा दिया गया ।बताया जाता है कि सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन गैपुरा से जिगना की ओर ज्योही बढी थी कि डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी के चालक ने गैपुरा स्टेशन मास्टर को सूचना दिया कि अप लाइन मे जा रही ट्रेन के बीच वाली वोगी के चक्के से आग निकल रही है ।स्टेशन मास्टर ने वाकी टाकी पर सुविधा एक्सप्रेस के चालक व गार्ड को सूचना देकर ट्रेन को विन्ध्याचल थाना के जासाबघौरा गांव के पास गाडी को 5बजकर 40मिनट पर रोका गया ।चक्के की आग बुझाने व ब्रेक ठीक कर चालक व गार्ड ने 6बजकर15मिनट गाडी आगे के लिये रवाना हुई ।सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड तरुण कुमार सिंह ने बताया कि एस वन की वोगी के चक्के मे ब्रेक चिपकने की वजह से चक्के से आग निकल रही थी उन्होने कहा एक बहुत बडा हादसा होने बच गया ।गाडी रूकते ही जब आग की जानकारी यात्रियों को हुई तो अफरा तफरी मच गई और लोग नीचे उतर गये ।
ट्रेन में आग लगने से यात्रिओ में मची अफरा तफरी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5