समाचारट्रेलर और ट्रैक्टर के आमने-सामने की भिड़ंत में एक गंभीर घायल ,मिर्जापुर

ट्रेलर और ट्रैक्टर के आमने-सामने की भिड़ंत में एक गंभीर घायल ,मिर्जापुर

आज दिनांक 13.08.2020 को समय करीब 20.45 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत डगमगपुर चौराहा के पास ट्रेलर व ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी पड़री द्वारा मय पुलिस बल मौके पर तत्काल पहुंचकर ट्रेलर एनएल 01 एडी 4062 में फसे चालक बाबूलाल प्रजापति पुत्र राम अक्षयवर निवासी शिवा कटाई थाना दुधारा जनपद सन्त कबीर नगर, उम्र करीब-29 वर्ष को ट्रेलर से बाहर निकाल कर इलाज हेतु पीएचसी पड़री भेजवाया गया , ट्रैक्टर यूपी 63 एएच 0482 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं