समाचारट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर के बाद लोगों ने लगाया जाम मिर्जापुर

ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर के बाद लोगों ने लगाया जाम मिर्जापुर

*मड़िहान*
*ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार दश दर्शनार्थी की मौत,आधा दर्जन घायल,डीएम एसपी के आश्वासन पर खुला जाम*
चालक के खिलाफ मड़िहान थाने में मुकदमा पंजीकृत

मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पतेर मौजा निवासी गोपाल पटेल का परिवार सगे संबंधीयों के साथ सोमवार को सुबह ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर चुनार अदलपुरा शीतला मंदिर दर्शन मुंडन के लिए जा रहा था।प्रातः पांच बजे मड़िहान सोनभद्र मार्ग पर तिसुही मोड़ के पास ट्रैक्टर पहुँचा ही था कि सोनभद्र से बासमती धान लड़कर कैमरी रामपुर के लिए जा रही ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी।ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्राली में सवार दर्शनार्थी मानो हवा में उड़कर जमीन पर छिटककर गिर पड़े।ट्रैक्टर चालक समेत पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।कुछ अस्पताल पहुँचते पहुँचते मृत हो गये।इधर असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर ट्रक पलट गयी।जिसमे खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और चालक घायल हो गया।घटना के बाद सड़क पर कोहराम मच गया।बूढ़े बच्चे महिलाओं के करुणक्रंदन से सहायता के लिए उपस्थित लोगों की आखो में आंसू छलक पड़े।सभी के मुँह एक ही बात निकल रही थी कि क्या हो गया।मृतक अवस्था में पड़े घायल असहाय पीड़ा से कराह रहे थे।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे मड़िहान थानाध्यक्ष केके सिंह तत्काल गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।ट्रक ट्राली के बीच फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकलवाया गया।
दर्दनाक हादसे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।मृतक व घायलों के परिजन जो जिस अवस्था मे था उसी तरह भागकर घटना स्थल पर पहुँच गये।हादसा देखकर कार्यवाई व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों में उबाल आ गया।आक्रोशित परिजनों ने मिर्ज़ापुर सोनभद्र राजकीय राजमार्ग पर तिसुही गांव के सामने ढोंका पत्थर लगाकर बैठ गए।थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से बहनों का ताँता लग गया। दर्दनाक हादसा व जाम की सूचना मिलते ही जिले से डीएम एसपी व भरी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुँच गयी।कुछ ही देर बाद पहुँचे क्षेत्रीय बिधायक व राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हादसे से पीड़ित परिवारीजनो को ढांढस दिलाया और सहायता हेतु आश्वासन दिया।जाम खुलने के दो घंटे बाद बाहनो का आवागमन शुरू हो सका।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हॉउस भेजवा दिया।
मृतकों का नाम,उम्र और पता
1-अखिलेश16वर्ष पुत्र
2-गुड़िया14वर्ष पुत्री
3-अनीता28
4-श्याममुरली यादव
5-मंजू देवी30
6-ट्रक खलासी युनुश23वर्ष गजरेल मुरादाबाद
7-
8-
9-
10-
घायलों का नाम उम्र व पता।
1-
2-
3-
4-
5-
6-
7-
8-

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं