ठंड से बचाने के लिए सरकार ने शुरू किया कंबल वितरण योजना-अनुप्रिया पटेल

107

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए सरकार ने शुरू किया कंबल वितरण योजना:
अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर, 5 जनवरी
सर्दी के इस मौसम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने लालगंज एवं मड़िहान क्षेत्र में जरूरतमंद एवं गरीबों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कंबल वितरण किया। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने लालगंज में 500 कंबल और मड़िहान में 500 कंबल वितरित किया। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एनडीए सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। कड़ाके की इस ठंड में जरूरतमंदों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण योजना शुरू की गई है, ताकि किसी भी व्यक्ति की ठंड की वजह से
तबियत न खराब हो। सरकार आम जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।  इस मौके पर लालगंज के एसडीएम शिव प्रसाद यादव, मड़िहान के एसडीएम विमल कुमार दूबे के अलावा अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मेघनाद पटेल, लाल बहादुर पटेल, उदय पटेल, रमाशंकर पटेल, अखिलेश बिंद, दिनेश बियार,जनार्दन कोल, संतोष विश्वकर्मा, कीर्ति केसरी, गिरिश चंद्र, राजकुमार, रमेश नेता इत्यादि महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थें।