समाचारठण्ड व कुहरे की बजह से चोरो के हौसले बुलंद-MIRZAPUR

ठण्ड व कुहरे की बजह से चोरो के हौसले बुलंद-MIRZAPUR

छानबे- बिन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नीबीगहरवार गांव स्थित हनुमान मंदिर से बीती रात कुंडी काट कर भगवान राम की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई ।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह छान बीन जुटे है ।बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात चोर गंगा घाट नीबीगहरवार स्थित हनुमान मन्दिर के दरवाजा का कुंडी काट कर उसमें विराजमान भगवान राम की जो अष्टधातु की लगभग डेढ़ फिट उंची थी चोर उठा ले गये ।सुबह जब मंदिर के पुजारी विंद्रादास जी महराज मंदिर का ताला खोलने गए तो कुंडी टूटी व भगवान राम को गायब देख आवाक रह गए ।और पुलिस को सूचना दी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं