जिलाधिकारी द्वारा जिगना-करमनमिश्रपुर एवं नगर के पी0ए0सी0 मोड़ से आर0टी0ओ0
कार्यालय की तरफ बरौधा पाषाण मार्ग का किया निरीक्षण
सम्पर्क मार्ग का खुदाई कर सड़क के लेयर व सामाग्रियो का भी किया निरीक्षण
सम्बन्धित अवर अभिन्यता को निर्माणाधीन सड़क के बारे में पूरी जानकारी होने पर कड़ी फटकार
मीरजापुर 09 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील सदर अन्तर्गत जिगना-करमनमिश्रपुर की तरफ जाने वाले निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। 16 किलोमीटर लम्बाई वाली इस सड़क की स्वीकृत लागत 12.94 करोड़ के सापेक्ष 09.00 करोड़ व्यय करते हुये 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कम से कम 10 किलोमीटर तक अन्दर जाकर जगह-जगह पर निरीक्षण किया गया तथा करमनमिश्रपुर गाॅव के आस पास सड़क के मोटाई एवं मानके अनुसार लेयर की नाप लेने के लिये सड़क की खुदाई भी करायी गयी। निरीक्षण के दौरान सामाग्रियो की गुणवत्ता बहुत सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्माणाधीन सड़क को गुणवत्ता को सही करने के साथ ही अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अवर अभियन्ता के द्वारा सड़क के विस्तृत ब्यौरा की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि किसी भी निर्माण परियोजना पर इंजीनियर/अधिकारी मात्र ठेकेदारो के भरोसे न रह स्वयं अनवरत निगरानी करे ताकि सड़क मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनाया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा कई स्थानो पर रूक-रूक कर सड़क निर्माण कार्य देखा गया। बीच-बीच में अधूरा निर्माण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि जितनी दूरी का निर्माण किया जाय एक तरफ से उसे पूर्ण कराया जाय।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर के पी0एी0सी0 मोड़ से लेकर आर0टी0ओ0 कार्यालय के तरफ जाने वाली बरौधा पाषाण मार्ग का निरीक्षण किया गया। 3.05 किलोमीटर लम्बाई वाले इस सड़क की निर्माण लागत 6.3325 करोड़ के सापेक्ष 05.06 करोड़ व्यय करते हुये 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। सड़क पर सी0सी0रोड का कार्य कराया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य बीच-बीच में छोड़ दिया गया है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मिथलेश द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य पगति पर है जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुये 15 दिन के अन्दर सड़क निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि सी0सी0 रोड द्वारा बनाये जा रहे सड़क के किनारे से अन्य गलियो/सड़को के ज्वाइंट स्थल पर स्लैब सही बनाया जाय।