समाचारठेले व खोमचे वालो को लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की...

ठेले व खोमचे वालो को लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने का प्रयास जिलाधिकारी मिर्जापुर के द्वारा

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आत्मनिर्भर निधि ( पीएम स्वनिधि ) योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा उ 0 प्र 0 के पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद दिनांक 27.10.2020 समय पूर्वाह्न 10:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगरीय निकायों में पंजीकृत पथ विक्रेता जो लॉकडाउन से प्रभावित हो गये थे , उन्हे बैंको द्वारा रू 0 10000 का ऋण उनके खाते में वितरित किया गया है । इस योजना में रू ० 10000 तक सिक्योरिटी फी लोन , नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत व्याज सब्सिडी , डिजिटल लेन – देन पर साल में 1200 तक कैशबैक तथा समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन आदि सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है । समारोह में ऋण प्राप्त लाभार्थियों को वितरण प्रमाण पत्र वितरित किया गया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , अपर जिलाधिकारी ( वि ० / रा ० ) , नगर मजिस्ट्रेट , नगर विधायक के प्रतिनिधि श्री अलंकार जायसवाल , जिला अग्रणी प्रबन्धक , अधिशासी अधिकारी , परियोजना अधिकारी डूडा , शहर मिशन प्रबन्धक डूडा तथा नगर पालिका एवं डूडा के सम्बन्धित स्टाफ आदि उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम डूडा एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । समारोह में उपस्थित लाभार्थियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में योजना के विस्तृत दिशा निर्देश के बारे में बताया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में डूडा . नगर पालिका एवं बैंको के अथक प्रयास से शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करते हुए आभी तक 2253 लाभार्थियों के खाते में ऋण वितरित किया गया है । महोदय द्वारा बताया गया कि रू ० 10000 का ऋण प्राप्त कर लाभार्थी अपने व्यापार लगाते हुए समयान्तर्गत बैंको को ऋण वापस कर और अधिक ऋण प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही यह भी कहा गया कि जो पथ विक्रेता पंजीकरण में छूट गये हैं वह अपने निकाय में अपना पंजीकरण कराते हुए योजान्तर्गत ऋण प्रप्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं