समाचारडंकिन गंज पुलिस चौकी के नजदीक हो रहे मकान के कब्जे के...

डंकिन गंज पुलिस चौकी के नजदीक हो रहे मकान के कब्जे के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के चिन्हीवा इनारा मोहल्ले में डंकिन गंज पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर कुछ दिन पूर्व फिल्मी अंदाज में पुश्तैनी मकान को कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था ।बगल में पहले से ही रह रहे लोगों को घायल करके जगह को कब्जा किए जाने का मामला जंगल में आग की तरह फैल गया था।उक्त प्रकरण पर कुछ लोग घायल हुए थे कुछ लोगों को पुलिस ने चालान करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था ।उसी प्रकरण पर रामप्रसाद उर्फ सूर्य नारायण पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ कलवार निवासी मोहल्ला डंकिन गंज की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया गया था ।प्रार्थना पत्र की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट ने कब्जा किए जा रहे मकान से संबंधित थाने पर किसी भी तरीके का न्यायालय के आदेश के अनुसार ही कार्य किए जाने का कटरा कोतवाली को निर्देशित किया है। अपने निर्देश में पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है ।जब तक न्यायालय से किसी भी प्रकार का स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता किसी भी प्रकार का तोड़फोड़ अवैध होगा।
तो वही राम प्रसाद का कहना है कि उक्त विवादित मकान का बैनामा 1932 में 16 अप्रैल को कराया गया था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं