डंगहर में महिला के द्वारा फांसी की सूचना पर पहुंची पुलिस

98


दिनांक 03.06.2021 को समय करीब 22.30 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत डंगहर पथरहियां निवासिनी प्रिया तिवारी पत्नी सत्यकान्त तिवारी उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा अपने कमरें में पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0कटरा व चौकी प्रभारी मण्डी समिति द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मायके वाले मौके पर मौजूद है । मृतका प्रिया तिवारी की शादी मई-2014 में हुई थी । जिनके पास एक पांच वर्षीय बालक है ।