समाचारडंफर और ऑटो की टक्कर में आठ घायल,मिर्जापुर

डंफर और ऑटो की टक्कर में आठ घायल,मिर्जापुर



आज दिनांकः 01.10.2022 को समय करीब 11.40 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास ऑटो व डम्फर के बीच टक्कर हो जाने की सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ऑटो सवार घायल 1.सुरेश सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र करीब-68 वर्ष, 2.दिनेश राठौर पुत्र स्व0नारायण सिंह उम्र करीब-49 वर्ष निवासीगण गैवीघाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 3.श्याम जी यादव पुत्र बसंतलाल यादव निवासी गंगाउत थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-32 वर्ष, 4.सोनू पुत्र परदेसी उम्र करीब-20 वर्ष, 5.कुमारी मधुलिका पुत्री परदेसी निवासीगण चतुर्भुजपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 5.शिव मूरत सिंह पुत्र राम सजीवन सिंह उम्र करीब-65 वर्ष निवासी भवराही थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 6.सुनीता पत्नी पिंटू उम्र करीब-28 वर्ष निवासिनी कमालपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 7.पिंकी पत्नी सुनील उम्र करीब-30 वर्ष, 8.सुनील सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासीगण चुनार कस्बा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु सुरेश सिंह व श्यामजी यादव को मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर तथा सोनू व दिनेश राठौर उपरोक्त को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है । थाना चुनार पुलिस द्वारा वाहन डम्फर को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं