समाचारडंफर और कार में जोरदार टक्कर, पांच घायल -MIRZAPUR

डंफर और कार में जोरदार टक्कर, पांच घायल -MIRZAPUR

अहरौरा/मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग, मुज डीह के पास डंफर और कार में टक्कर हो गई l जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कार सवार पांच युवक लखनिया दरी से पिकनिक मनाकर वाराणसी को जा रहे थे तभी मुज डीह के पास डंफर टर्निंग करते समय दोनों वाहन में जबरदस्त भिडंत हो गई, जिसमे कार में बैठे पांच युवक घायल हो गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को तुंरत स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया वहीं क्रेन की मदद से छतीग्रस्त वाहन को वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग के सड़क के किनारे कराया, जिससे यातायात प्रभावित न हो l घायल युवक की नाम सुरेश मौर्या पुत्र काशीनाथ मौर्या निवासी चेतगंज वाराणसी, नरेन्द्र मौर्या पुत्र राजन मौर्या निवासी चौकाघाट वाराणसी, अमित कुमार पुत्र आंचल कुमार निवासी चौकाघाट वाराणसी, रवि गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी चौकाघाट वाराणसी, गुलशेर अहमद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी लालापुर वाराणसी है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं