समाचारडायल 100 व 1090 की तर्ज पर ही डायल करें चाइल्ड लाईन,...

डायल 100 व 1090 की तर्ज पर ही डायल करें चाइल्ड लाईन, एम्बुलेंस व विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नम्बर-MIRZAPUR

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा आज दिनांक-27-05-2017 को आयोजित पी0आर0कर्मियों की मीटिंग में समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग उ0प्र0 के हेल्पलाइन नम्बर-18001805025, चाइल्ड लाईन के हेल्पलाईन नम्बर-1098 व एम्बुलेंस -102, 108 का अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार- प्रसार कराना सुनिश्चित करें। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थानों में नियुक्त समस्त हलका प्रभारियों एवं बीट आरक्षियों को निर्देशित करें कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगने वाले जनचौपाल में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्या/शिकायतों हेतु विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नम्बरों- 18001805025, समाजवादी एम्बुलेंस सर्विस के नम्बर-108, नेशनल एम्बुलेंस सर्विस के नम्बर-102 का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। महोदय द्वारा समस्त बीट आरक्षियों द्वारा कुटुम्ब रजिस्टर बनाये जाने को अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि समस्त पत्रावलियों एवं अभिलेखों को निरन्तर अद्यावधिक करते रहें मेरे द्वारा कभी भी औचक रूप से चेकिंग करायी जायेगी ।
समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में रात्रिगणना में सभी कर्मचारियों को अवगत करा दिया जाये। बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने बीटों में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही इन नम्बरों के सम्बन्ध में समस्त नागरिकों को जानकारी दी जाये कि *विद्युत विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत अथवा सूचना देने हेतु 1912 and 8652650000 नम्बर पर काल करें तथा बाल श्रमिकों अथवा लावारिस बच्चों के सम्बन्ध में चाईल्ड लाइन के हेल्पलाईन नम्बर-1098 व किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के होने पर त्वरित एम्बुलेंस हेतु 102, 108 नम्बर डायल करें।* साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने स्तर से भी विद्युत विभाग, चाईल्ड लाईन व एम्बुलेंस के हेल्पलाइन नम्बरों का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं