समाचारडायल-112 पर करें काल, छुट्टी के समय रहेगी एंटी रेामिया टीम

डायल-112 पर करें काल, छुट्टी के समय रहेगी एंटी रेामिया टीम

VIRENDRA GUPTA 9453821310- स्कूलों पर इर्द-गिर्द धूमने वाले सोहदों की अब खैर नहीं – जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि स्कूलों के पासे घूमने वाले सोहदों व शरारती लोगों की खैर नहीं पकडे जाने पर कडी से कडी कार्यवाही की जोयगी। इसके लिये जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद हाई सकूल व इंटर कालेज व डिग्री कालेज के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दियैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों को चिहिन्त किया जाये जो प्रतिदिन स्कूलों से छृट्टी होने के समय आस-पास घूमते रहते हैं। उनहोंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि अपने-अपने स्कूलों के नाम व स्कूल के छुट्टी होने का समय लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक को आज उपलब्ध करा दें तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सभी स्कूलों का चार्ट बनाकर उपलब्ध करा दें ताकि एंटी रोमियों टीम को उपलब्ध करा लिया जायें। उन्होंने छुट्टी के समय स्कूल के आस-पास एंटी रोमियो टीम रहेगी। इसके अलावा ऐसे स्थलों की सूची भी उपलब्ध करायें जहां से छात्रायें टैम्पों व घर आने-जाने के लिये सवारी पकडती हैं उन स्थलों पर भी पुलिस का गश्त रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापक अपने-अपने स्कूल के छात्राओं को डायल-112 एवं 1090 नम्बर के बारे में जानकारी देकर जागरूक करें, यह भी अवगत करायें कि पहले का डायल-100 अब परिवर्तिक होकर डायल-112 हो गया स्वयं छात्रायें किसी भी परिस्थिति में डायल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्रओें के साथ रास्ते में यदि किसी के द्वारा परेशान किया जा रहा हों तो अपने अध्यापक व महिला अध्यापक या अपने अभिभावक को अवश्यक अवगत करायें, उन्होंने अपराध सहने पर चुप रहना भी अपराध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधाध्यापक अपने स्कूल के पास यह भी देखें के यदि प्रतिदिन वहीं लडके इकट्ठा हो रहे हो तो भी बिना हिचकिचाहट के डायल-112 पर काल कर सूचना दें दें। उन्होंने महिलाओं व लडकियों पर होने वाले अपराध को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ऐसा करने वाले के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के अलावा कई स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थिात रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं