मिर्ज़ापुर डिस्ट्रिकट बार एसोसिएशन में चुनाव की तारिख १९ दिसंबर तय किया गया है तो वही सभी पदों के प्रत्याशीयो ने वकीलों से मिलने का सिलसिला भी तेज कर दिया है उससे कड़ी में सचिव पद हेतु अमिताभ केसरवानी व अध्यक्छ पद हेतु हीरा लाल पांडेय मिर्ज़ापुर कचरी परिसर में वकीलों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे व वादा किया की इस बार वकीलों की जमीनी समसयाओ का निस्तारण तेजी से किया जाएगा चाहे उनके बैठने के वयवस्था हो या पुस्तकालय की उम्दा वयवस्था हो साथ ही साथ वकीलों के मान सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता होगी |इन प्रत्याशियों ने दावा किया की जीतने के बाद वकीलों के हित के लिए ही काम किया जाएगा|
डिस्ट्रिकट बार एसोसिएशन का चुनाव १९ दिसंबर को-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5