समाचारडीएम ने खतौनी सत्यापन कर मृतक खातेदारों के नाम वरासत कराया

डीएम ने खतौनी सत्यापन कर मृतक खातेदारों के नाम वरासत कराया

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 31 दिसंबर 2020 शासन द्वारा निर्विवाद वरासत अभियान के तहत ग्राम पंचायत मसारी के राजस्व ग्राम बहोरना में जिलाधिकारी की उपस्थिति में खतौनी पढ़ी गई। इस दौरान ग्राम बहोरना की खतौनी में कुल 76 खाते थे, खतौनी सत्यापन में तीन खातेदार मृृतक पाये गए। जिनका वरासत किया जाना था। इसी प्रकार स्वर्गीय लालचन्द्र पुत्र रामनंदन का वरासत हेतु आनलाइन आवेदन पोर्टल पर किया गया था। आवेदन के आधार पर इनका वरासत कराया गया तथा ग्राम बहोरना के खाता संख्या 2993 पर मृतक लालचन्द्र पुत्र रामनंदन के स्थान पर उनके वारिसानों षिवलाल, विजयशकर व रामदुलार पुत्रगण लालचन्द्र का नाम दर्ज कराया गया। उपरोक्त् खाते की खतौनी संबंधित वारिसानों का प्राप्त कराया गया। स्वर्गीय मुटना देवी पत्नी बेचन प्रसाद के खाता पर दर्ज मुटना देवी पत्नी बेचन प्रसाद के स्थान पर उनके वारिसानों का नाम दर्ज कराया गया। बताते चले कि इस मामले में वरासत दर्ज कराने के लिए आनलाइन आवेदन करा दिया गया है। 1 जनवरी 2021 को प्रकरण को निस्तारित करने हेतु संबंधित खतौनी वारिसानों को उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसी प्रकार स्वर्गीय पंचायन पुत्र बलिकरन के खाते पर वारिसान का नाम स्पश्ट न होने के कारण उपरोक्त प्रकरण उ.प्र.रा.सं. 2006 की धारा 34 के अन्र्तगत तहसीलदार न्यायालय में अगसारित कर दिया जहां पक्षकारों को सुनकर न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा निस्तारित किया जायेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने 20 वृद्व, दिव्यांग व असहाय व्यक्तियों को कंबल भी वितरण किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व यूपी सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार, हल्का लेखपाल राहुल जादौन इत्यादि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं