डीएम ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में अच्छा परीक्षा परिणाम लाने वालों छात्रों को किया सम्मानित

63

डैफोडिल्स में डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स सहित मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

बेहतर शिक्षा का कोई विकल्प नहीं – जिलाधिकारी

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

मीरजापुर । 11 जुलाई। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लाहिया तालाब द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मीरजापुर, प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में बच्चों को बधाई देकर उत्साहित एवं प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा का कोई विकल्प नहीं होता। शिक्षा ही है जो मनुष्य को श्रेष्ठ बनाती है और श्रेष्ठ मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पूर्व स्काउट टीम और स्कूल कौंसिल द्वारा उनकी अगवानी की गई। बच्चों ने डैफोडिल्स स्कूल गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी और आर्केस्ट्रा पर स्पेशल गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल के डाइरेक्टर द्वय अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत व इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मान एवं अवार्ड प्रदान किया गया। डाइरेक्टर द्वारा जिलाधिकारी महोदया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

अंत में प्रिंसिपल राजेश प्रताप सिंह राठौर ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कुछ शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी उपस्थिति रही।