समाचारडीएम सुशील कुमार पटेल बने मैन आफ द मैच-MIRZAPUR

डीएम सुशील कुमार पटेल बने मैन आफ द मैच-MIRZAPUR

लालगंज(मीरजापुर) : रविवार को राजनारायण दुबे इंटर कालेज मुड़पेली में पत्रकार एकादश और डीएम एकादश के बीच मैत्रीय क्रिकेट मैच हुआ। डीएम एकादश ने पत्रकार एकादश को 8 विकेट से पराजित कर दिया। विजेता टीम के कैप्टन डीएम सुशील कुमार पटेल मैन आफ द मैच बने।
डीएम एकादश के कप्तान जिलाधिकारी सुशील पटेल ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पर 105 रन का लक्ष्य रखा। पत्रकार एकादश की टीम की ओर से सर्वाधिक 35 रन राजेश मिश्र और 2 महत्वपूर्ण विकेट के साथ 33 रन कैप्टन इंद्रेश ने और 10 रन नीरज सिंह ने बनाए।सतीश रघुवंशी अंतिम ओवर में दो रन के साथ नाॅटाउट रहे। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। डीएम एकादश की ओर से सुमित ने 2, डीएम सुशील कुमार पटेल 1,तहसीलदार सुनील कुमार व योगेन्द्र ने1 – 1, विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी डीएम एकादश की टीम ने 2 विकेट खोकर तहसीलदार सुनील कुमार ने अंतिम ओवर के अंतिम बाल पर छक्का मार कर निर्धारित लक्ष्य पार कर लिया। डीएम एकादश की तरफ से कैप्टन डीएम सुशील कुमार पटेल ने 28 रन बनाए। जबकि राजेश कुमार ने 40, तहसीलदार सुनील कुमार 16 रन प्रसांत 2 रन पर नाटाउट रहे। जबकि विजयी रन तहसीलदार सुनील कुमार ने छक्का मारकर बनाया। पत्रकार एकादश की ओर से कैप्टन इंद्रेश कुमार ने जिलाधिकारी सहित 2 महत्वपूर्ण विकेट झटका। पत्रकार एकादश की ओर से कप्तानी इंदेश ने की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीएम एकादश के कैप्टन जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल 28 रन के साथ एक विकेट को दिया गया। इसके बाद छानवे विधायक राहुल प्रकाश व जिलाधिकारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान किया। अंपायरिंग की भूमिका एडीएम यूपी सिंह व एसडीएम मड़िहान विमल कुमार दुबे, स्कोरिंग सिंह, कमेंट्री जेपी उपाध्याय, शिवबाबू सेठ व एडी ने की। इस मौके पर छानवे विधायक राहुल प्रकाश कोल, एएसपी एके सिंह,एसडीएम शिव प्रसाद, डीपीआरओ,सीटी मजिस्ट्रेट, सीओ सुशील यादव,हलिया थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला , सतीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं