मड़िहान
*
साथियों के साथ लकड़ी बीनने गया युवक को डीसीएम ट्रक नेे धक्का मार दिया।पीछे से टक्कर लगते ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।सूचना पर पहुँची सौनम्बर पीआरबी पुलिस इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान ले गयी।अस्पताल पर उपस्थित चिकित्सकों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों की शिकायत पर मड़िहान पुलिस मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाई में जुट गयी है।
थाना क्षेत्र के काशोपुर गांव निवासी जोगेन्द्र35वर्ष पत्नी पुष्पा व गांव के अन्य साथियों के साथ खाना बनाने के लिए मंगलवार को तीन बजे राजापुर गांव के सामने सड़क किनारे सुखी लकड़ी इकठ्ठा कर रहा था।सोनभद्र से मड़िहान की तरफ जा रही डीसीएम ने ओबरटेक करते समय सड़क के किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दिया।धक्का लगते ही गिरकर युवक घायल हो गया।जब तक लोग इलाज के लिए साधन की व्यवस्था करते तब तक मृत्यु हो गयी।इधर टक्कर लगते ही चालक डीसीएम लेकर भाग निकला।साथियों के बताये नंबर का अनुसार बाहन की खोज की जा रही है।
होम समाचार














