समाचारडी0एम0 व सी0डी0ओ0 ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन-MIRZAPUR

डी0एम0 व सी0डी0ओ0 ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन-MIRZAPUR

घाटों पर सफाई के लिये लगाये गये ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मी

जिलाधिकारी ने किया नमामि गंगे प्रदर्शनी

श्रद्धालुओं ने उठाया सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त

मीरजापुर, 07 अर्पेल, 2019- माॅ विन्ध्यवासिनद देवी के धाम विन्ध्याचल में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने प्रशासनिक भवन विन्धयाचल में जोलन व सेक्टर मजिस्ट््रेटों की बैठक कर मेला के व्यवस्था के बारे में जानारी प्राप्त की। इस दौरा जोन व सेक्टर वार अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। विन्ध्साचल के घाटों पर सफाई व्यवस्था ठीक से न होने से जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को सफाई कराने का निर्देश देते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित किया कि घाटों पर सफाइ्र पर्याप्त नहीं हो पा रही है इसलिय घाटों पर सफाई के लिये ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मियों को भी लगाया जाये। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में कहीं भी गन्दगी पायी जाती है तो सम्बन्घित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने एस0ओ0सी0.चकेबन्दी के द्वारा अपने क्षेत्र में जिलाधिकारी ने बताया कि रास्तों में प्रकाश व्ववस्था कम है जबब कि सेक्टर मजिस्ट््रेट द्वारा सब कुछ ठीक बताया गया, पर जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट््रेट से कहा कि मेला क्षेत्र का भ्रमण रात्रि व शाम को भी करें ताकि प्रकाश व्यवस्व्था के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके तथा नगर मजिस्ट््रेट को प्रकाश व्यवस्था बढाने का निर्देश दिया।
—————————————————————————–

डी0एम0 व सी0डी0ओ0 ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन द्वारा माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में जिला प्रशासन के द्वारा राज्य गंगा स्वच्छ गंगा के सहयोग से रोडवेज परिसर में नमामि गंगे, मतदाता जागरूकता व तम्बाकू नियंत्रण पर अधारित लगायी गयी वृहद प्रदर्शनी व सांस्कृतिक का फीता काटर व दीप प्रज्जलित तथा माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यापणर्् कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट््रेट व ए0आर0टी0ओ0 सहित अन्य सभी अधिकारियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। अधिकारियों द्वारा नमामि गंगे प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफत उठाया गयां। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नमामि गंगे प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है कि पतित पावनी अविरल गंगा के संरक्षण व उसके स्वच्छता के लिये गंगा को साफन्सुथरा रखा जाये और सभी लोगों से अपील भी की कि गंगा में पालीथीन, सडे गले कूछा करकट, मल, व मरे हुये प्शुओं आदि को न फेके, ताकि गंगा की पवित्रता बनी रहे। उन्होंने मीरजापुर सहित आये हुये सभीदर्षनार्थियों से भी अपील की वे लोकसभा चुनाव में अपने घरों से निकल कर अपने बूथ पर जाये और अपने मताधिकारी का प्रया्रग अवश्य करें, कहा कि एक-एक मत से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर देश को मतबूती दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि तम्बाकू, धुू्रम्रपान आदि का सेवन न करें ताकि कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक गायाक शिवलाल गुप्ता व अमर नाथ के गीतों से हुआ उक्त दोनों कलाकारों के द्वारा देवी,गीत, कजरी, चैता पर आाधारित स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा, तम्बाकू नियंत्रण व मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में जटाशंकर चैलर नृत्य च नुक्कड नाटक के द्वारा तम्बाकू निंयत्रण व गंगा का साफ रखेने पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम लोकगायक बनारसी निषाद ने भी अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुक्ध किया। कार्यक्रम सफल संचालन संजय श्रीवास्तव, ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, ए0आर0टी0 अल्का शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, ए0आर0एम0 रोडवेज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कल दिनांक 8 अपै्रल को सांस्कृतिक मंत्र पर लोक गयाक खोखा मिर्जापुरी, शिवलाल गंप्ता, राजाराम यादव के द्वारा बिरहा तथा जटाशकर द्वारा चैलर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं