समाचारडैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मेंछात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई...

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मेंछात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी


*अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी यातायात के साथ डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में स्कूली लोहिया तालाब मीरजापुर छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों व संकेतो के बारें में दी गई जानकारी —*
आज दिनांक 11.11.2021 को “यातायात माह” के परिप्रेक्ष्य में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय , प्रभारी यातायात विपिन कुमार पाण्डेय सहित अन्य यातायात कर्मचारीगण के साथ डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मीरजापुर में यातायात जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस दौरान स्कूली छात्र एवं छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेतों की जानकारी दी गई तथा पुलिस बल के उच्चाधिकारीगण के यातायात जागरूकता सम्बन्धित विजुअल को चलाया गया । उन्हे बताया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने परिजन, रिश्तेदार व मित्रों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें । यदि सड़क पर कोई भी एक्सीडेंट होता है तो तत्काल 108 अथवा 112 नंबर पर कॉल करें, जिससे उक्त घायल व्यक्ति को ससमय उचित इलाज दिलाकर घायल की जान बचायी जा सके क्योंकि यह समय घायल व्यक्ति के लिए गोल्डेन ऑवर होता है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं