समाचारडैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा में दादा-दादी दिवस मनाया गया

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा में दादा-दादी दिवस मनाया गया

मिर्जापुर ,उत्तर प्रदेश डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा में मंगलवार (31 ,10 ,23) को अनोखी पहल देखने को मिली। स्कूल में दादा-दादी दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों प्री नर्सरी ,नर्सरी एल.के.जी ,यू.के.जी के दादा दादी ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक अपराजिता सिंह मैम, चेयरपर्सन डॉ टी भाटिया मैम, शशि खेतान मैम डॉ भावना दुआ मैम,अंशु शर्मा मैम, साहिबा मैम और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिट्ठू बनर्जी मैम ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना , स्वागत गीत, और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया,जिसने बच्चों के सभी दादा-दादी और नाना नानी के मन को मोह लिया। कार्यक्रम में नर्सरी ,प्री नर्सरी एल.के.जी ,यू.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा “पीढ़ी अंतराल “कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को देखकर दादा- दादी,नाना -नानी भावुक नजर आए ।कार्यक्रम में दादा दादी नाना नानी के लिए गायन हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें दादा-दादी, नाना नानी ने बढ़कर के हिस्सा लिया विजेता दादा दादी ,नाना नानी को ट्राफी व स्टॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम बड़े ही सुचारु व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
विद्यालय की सजावट ने कार्यक्रम को और भी चार- चांद लगा दिया, । चेयर पर्सन डॉक्टर टी भाटिया मैम ने सभी शिक्षक गण को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं