समाचारडैफोडिल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी बचाओ संरक्षण के तहत बच्चों ने अर्थ...

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी बचाओ संरक्षण के तहत बच्चों ने अर्थ डे मनाया।


डैफोडिल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी बचाओ संरक्षण के तहत बच्चों ने अर्थ डे मनाया। आज उन्होंने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और कहा कि अभी तो हम छोटे हैं लेकिन जब हम बड़े होंगे तो यह पृथ्वी क्या हमें मिलेगी। बच्चों के इस प्रश्न से सभी बड़े निरुत्तर हो गए। इसके लिए इन बच्चों ने छोटा सा प्रयास भी किया और पौधारोपण के साथ-साथ नाटक के माध्यम से ,कविताओं के माध्यम से तथा अपने भावुक कर देने वाले भाषण के माध्यम से सभी बड़ों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया। उन्होंने प्रतिज्ञा ली की वह जल की एक एक बूंद को बचाएंगे तथा अपनी पृथ्वी को हरा भरा बनाने में निरंतर सहयोग करते रहेंगे। विद्यालय के डायरेक्टर अपराजिता सिंह व प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव , दरक्षा मेहरून , मिट्ठू बनर्जी ने बच्चों के इस प्रयास को सराहनीय बताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं