एक बार फिर डैफोडिल्स नंबर वन बना
मिर्जापुर 17 दिसंबर 2021 को एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा डैफोडिल पब्लिक स्कूल को grand जूरी इंडिया स्कूल रैंकिंग 2021/2022 के तहत सोशल इंपेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा प्रदेश स्तर पर दूसरा और जनपद स्तर पर पहला स्थान प्रदान किया गया है
स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह को एक्स्ट्रा ऑडिनरी लीडरशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चतुर्थ और प्रदेश स्तर तथा जनपद स्तर पर प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया है।
सोशल इंपेक्ट एड के अंतर्गत डैफोडिल पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान तथा मिर्जापुर में नंबर वन स्थान देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त एजुकेशन फील्ड ,कोक्यूरिकूलर और इंफास्ट्रक्चर आदि के आधार पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को ऑल इंडिया लेवल पर 198 वां स्टेट लेवल पर 54 वां और जनपद लेवल पर पहला स्थान देकर सम्मानित किया गया है।
स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी अभिभावको और बच्चों तथा अध्यापकों को श्रेय देकर उन्हें समर्पित किया है।
डैफोडिल स्कूल के खाते कई खिताब आने से फिर बना नंबर वन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5