जितना भी मोदी सरकार और योगी सरकार प्रयास करें कि भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में बने लेकिन मिर्जापुर के अंदर जो घटना देखने को मिला वह तमाम प्रयासों पर पानी फेंकने के लिए पर्याप्त कहा जा सकता है। पिछले 3 दिनों से लगातार पीड़ित महिला थाने का चक्कर लगाने के बाद जब घटना का जानकारी मीडिया को हुई तो पुलिस ने भी सक्रियता के साथ मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा जताया। जमीन के मामले में घायल हुए सुशीला सोनकर के लड़के का मेडिकल होने के लिए डॉक्टर के द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की गई पीड़ित की मां के मुताबिक 2000 के सापेक्ष ₹500 दिया परंतु महिला का आरोप है कि डॉक्टर के द्वारा मांग की गई रकम न देने की वजह से उसके बेटे का मेडिकल रिपोर्ट सही नहीं बनाया गया जबकि बेटे की आंख से आंसू की जगह खून निकल रहे थे |महिला ने नया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पचेवरा,थाना चुनार जिला मिर्ज़ापुर में मौजूद डॉक्टर के लिए यहां तक बताया कि डॉक्टर ने महिला से कहा की जितना अच्छा सुविधा शुल्क दोगी उतना अच्छा मेडिकल रिपोर्ट बनाया जाएगा इस घटना के बाद न्याय का दंभ भरने वाली लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लाज़मी है।चुनार थाना में पीड़ित महिला ने इस घटना की लिखित शिकायत दिया है |पीड़ित महिला के द्वारा शिकायत पत्र देने के बाद चुनार पुलिस ने कार्यवाही करने का भरोषा महिला को दिया है |चुनार थाने की पुलिस ने डॉक्टर के द्वारा महिला से मेडिकल रिपोर्ट देने के नाम पर लिए गए पैसे के कबूल नामे वाले वायस क्लिप वायरल होने को भी संज्ञान में लिया है ।पुलिस ने बताया कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी उसके बाद मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डॉक्टर को घूस दीजिये मनमाफिक मेडिकल बनवाइए -सुशीला सोनकर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5