समाचारलगेगी सॉफ्टवेयर से ड्यूटी-- पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर

लगेगी सॉफ्टवेयर से ड्यूटी– पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशानुसार पुलिस लाइन से लगने वाली ड्यूटी अब सॉफ्टवेयर से लगेगी, जिससे ड्यूटियों में होने वाली मनमानी पर रोक लगेगी एवं निष्पक्षता आएगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तकनीकी माध्यमो का बेहतर उपयोग करते हुए पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में कई सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के इस सराहनीय कदम से कर्मचारी गण भी खुश हैं।
—————————————————————————————————
मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य
01. थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत कालर लालता प्रसाद नि0 दूबार पहाड़ी ने यूपी 100 को सूचना दिया कि एक चोर घर में घुस गया है जिसको हम लोगो ने पकड़ लिया है, इस सूचना पर पीआरवी 1075 तत्काल मौके पर पहुच कर लड़के से पुछ ताछ की गयी तो उसने अपना नाम मनीष कुमार मौर्या पुत्र झल्लर मौर्या नि0 दुबार पहाड़ी थाना विन्ध्याचल बताया, पीआरवी द्वारा उससे घर में घुसने का कारण पुछा गया परन्तु उसने कुछ भी नही बताया। अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।
02. थाना जमालपुर अन्तर्गत कालर जितेन्द्र ने यूपी 100 को सूचना दिया कि दोहरी खुटिया पुल के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1076 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि दो मोटरसायकिलो में एक्सीडेन्ट हो गया था, एक मोटरसायकिल चालक मोटरसायकिल लेकर फरार हो गया था, दूसरी मोटरसायकिल का चालक घायल अवस्था में वही पर बेहोस पड़ा था, पीआरवी द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी पीआरवी से तत्काल अस्पताल पहुचाया गया। घायल का नाम सुजित सिंह पुत्र कृपाशंकर नि0 युसुफपुर थाना जमालपुर प्राप्त हुआ, परिजनो से सम्पर्क कर उनको सूचित किया गया, परिजनो के अस्पताल पहुचने के उपरान्त पीआरवी वहा सें रवाना हो गयी।
03. थाना अहरौरा अन्तर्गत कालर वीरेन्द्र कुमार ने यूपी 100 को सूचना दिया कि पट्टीकलां मंदिर के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यू हो गयी है, इस सूचना पर पीआरवी 1087 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि एक ट्रक ने मोटरसायकिल को धक्का मार दिया था, जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था, ट्रक चालक ट्रक को वही पर खड़ा कर के भाग गया था, पीआरवी द्वारा घायल को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया। घायल ने अपना नाम दरोगा पुत्र स्व0 श्यामु नि0 दुर्गा मंदिर थाना अहरौरा मीरजापुर बताया, घायल के परिजनो को सुचित किया गया। चिकित्सको द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया।
ड्यूटी लगाने में अब नहीं चलेगी मनमानी लगेगी सॉफ्टवेयर से लगेगी ड्यूटी*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं