समाचारआदमी कितना बुरा फस सकता है -MIRZAPUR

आदमी कितना बुरा फस सकता है -MIRZAPUR

मड़िहान थाना छेत्र में हुए सड़क हादसे के दौरान ट्रेक्टर व ट्रक की टक्कर में यहां 10 लोगों के मारे जाने व 8 गंभीर रुप से घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है वहीं पर ट्रक सवार तीन लोगो में एक की मौत हो गई जो ,दो बचे हैं उसमें से एक ड्राइवर जो गंभीर घायल है उसने अपनी इमानदारी और अपने मालिक के प्रति वफादारी का परिचय देते हुए अनजाने जनपद में एक(१०८) एंबुलेंस के ड्राइवर को घायल ट्रक ड्राइवर मोहमद उमर ने उसने अपने मालिक का मोबाइल नंबर भी दिया और साथ में ₹13600 के साथ साथ atm व आवश्यक कागजात भी इस आशय से एम्बुलेंस ड्राइवर को दिया जिससे की ड्राइवर का दिया हुआ अमानत ट्रक मालिक के पास पहुंच जाय |
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा ट्रक ड्राइवर ने मानवता का जो परिचय दिया उससे उस तमाम भ्रांतियों पर विराम लग सकता है जो प्रायः सुनने को मिलता है ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के बीच |उसको एक बार पुनः मोहम्मद उमर ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद मालिक का नमक खाते हुए उसके वफादारी का परिचय देते हुए 13600 रूपया आवश्यक कागजात आदि मिर्जापुर मड़िहान के(राम सिंह पायलट १०८ )एंबुलेंस के ड्राइवर को यह कहते हुए हैंड ओवर किया कि हमारे मालिक को कागजात अवश्य दे दीजिएगा हम रहे ना रहे ताकि रुपया सुरक्षित हमारे मालिक के पास पहुंच जाए यह कहते हुए मोहम्मद उमर ने अपने मालिक का मोबाइल नंबर भी एंबुलेंस ड्राइवर को दिया और एंबुलेंस ड्राइवर ने मानवता का परिचय देते हुए रुपए को स्वीकार किया और तत्काल मोहम्मद उमर के ट्रक मालिक को अवगत कराया जिससे एक बार पुनः मानवता जिंदा है की कहावत को चरितार्थ किया और अपनी ईमानदारी का परिचय ईमानदार एंबुलेंस ड्राइवर के रूप में दिया बल्की जनपद मिर्जापुर का भी नाम रोशन किया साथ ही साथ मिर्जापुर की ईमानदारी को एक बार पुनः साबित किया बाहर के जनपदों में|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं