समाचारतकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी तथा ग्राम प्रधान को 95(1)(जी) के तहत...

तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी तथा ग्राम प्रधान को 95(1)(जी) के तहत नोटिस



निजी जमीन पर मनरेगा के तहत कार्य तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी तथा ग्राम प्रधान को 95(1)(जी) के तहत नोटिस

मीरजापुर 29 नवम्बर 2022- प्राप्त शिकायत के परिपे्रक्ष्य में दिनांक 26 नवम्बर 2022 को विकास खण्ड सीटी के ग्राम पंचायत चेरूईराम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीक्ष्मी वीएस द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार मो0 नफीस, सहायक अभियन्ता.डी0आर0डी0ए0 तालुकदार दूबे व जनपदीय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार के साथ जांच किया गया। जांच के समय खण्ड विकास अधिकारी.सीटी रामदरस, तकनीकी सहायक अंशुमन पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी (सह0) अवनीश कुमार यादवए सचिव दिनेश कुमारए ग्राम प्रधान भोनू लाल बिन्द व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। रामबली के घर से दीना के घर तक चकबन्द पर मिट्टी का कार्य का निरीक्षण किया गया। इस कार्य की प्राक्कलित लागत रू0 146127.00 है एवं अभी तक कुल रू0 1224.00 व्यय किया गया है। वर्तमान में दिनांक 24.11.2022 से 09.12.2022 तक के लिए 46 श्रमिकों के लिए मस्टररोल जारी किया गया है। जिसमें मस्टररोल से श्रमिकों का मिलान करने पर पाया गया कि केवल 18 जाब कार्ड धारक ही वास्तविक रूप से कार्यरत हैं, जिनका मस्टररोल में नाम हैए शेष 19 का नाम मस्टररोल में नहीं है। कार्य कर 20 से अधिक श्रमिक होने बावजूद भी महिला मेठ को नहीं लगाया गया है। भुअर के घर से मेन रोड तक इण्टरलाकिंग कार्य को देखा गया। मौके पर सहायक अभियन्ता. डी0आर0डी0ए0 से कार्य का अभिलेखीय/भौतिक सत्यापन एवं मापन करवाया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि इण्टरलाकिंग टाइल्स एक तरफ से पूरी लम्बाई में टूटी हुई है, जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि भारी वाहन चलने पर ऐसा हुआ है। ईंट को उखाड़कर नीचे बिछाये गये लेयर का परीक्षण किया गयाए जो 10 सेमी0 के सापेक्ष 4 सेमी0 थे एवं जी0एस0बी0 के स्थान पर राॅक डस्ट ध्सैण्ड पाया गया। ईंट की गुणवत्ता कम होने पर फाउण्डेशन लेयर मानक से कम होने पर ईंट टूट गया हैए जो अधोमानक गुणवत्ता से कार्य करने का स्पष्ट साक्ष्य है। सहायक अभियन्ता.डी0आर0डी0ए0 की आख्या के अनुसार इस कार्य पर मापी के अनुसार रू0 426600.00 तथा अभिलेख के अनुसार व्यय धनराशि रू0 444349.00 है। इस प्रकार इस कार्य पर मु0 रू0 17749.00 मात्र का अपव्यय किया गया है, जिसकी वसूली सम्बन्धित से किया जाना आवश्यक है। भिखारी के घर से नदी तक चकबन्द कार्य् को देखा गया। ग्राम प्रधान एवं मौके पर उपस्थिल लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि 02 दिन से यह कार्य चालू है परन्तु निरीक्षण के समय कोई भी श्रमिक मौके पर कार्य करते हुए नहीं पाया गया। इस कार्य पर दिनांक 16.11.2022 से 01.12.2022 तक मस्टररोल जारी है परन्तु पिछले 10 दिनोंए आज के दिन सहित, किसी भी दिन की उपस्थिति दर्ज नहीं है। इसके बाद ग्राम चेरूईराम में खेल मैदान में मिट्टी भराई कार्य का स्थ्लीय निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि इस स्थान पर लोग खेलते हैं। निरीक्षण में पाया गया कि अन्यत्र से मिट्टी लाकर केवल नदी के किनारे हुए कटान को भरा गया है एवं कुछ समतलीकरण कार्य भी किया गया है। यह पूछने पर कि क्या यह जमीन ग्राम पंचायत की है अथवा कास्तकार की, तो ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि यह कास्तकारों की जमीन है। यह पूछने पर क्या कास्तकारों द्वारा अपनी जमीन ग्राम पंचायत को दान दी गयी हैए तो ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि नहीं। उक्त के क्रम में तहसीलदार से मिट्ी उठान एवं डालने वाले जमीन के स्वामित्व का परीक्षण कराने के निर्देश दिया गया। तत्क्रम में लेखपाल द्वारा प्रस्तुत आख्या में उल्लिखित है कि आ0सं0 334 रकबा 0.329 हे0 खतौनी अभिलेख में वृक्षारोपण श्रणी 5.3.ख की भूमि है, जिसमें से ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 50 वर्ग फीट क्षेत्रफल से मिट्टी खुदवा कर आ0सं0 335 में एकत्रित किया और आराजी सं0.335 रकबा 0.202 हे0 राजाराम वगैरह के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर सहखातेदार अंकित है, इस पर डाला गया। उक्त कार्य का सहायक अभियन्ता.डी0आर0डी0ए0 से अभिलेखीय एवं स्थलीय भौतिक सत्यापन एवं मापन करवाया गया। इस कार्य पर अब तक कुल व्यय रू0 188664,00 है जबकि सहायक अभियन्ता की आख्या के अनुसार मापी में मौके पर कम कार्य पाया गया। पूरी धनराशि वसूली योग्य है। उक्तानुसार जांच के आधार पर जिलाधिकारीध् जिला कार्यक्रम समन्वयक.मनरेगा के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारीए जिला पंचायत राज अधिकारीए उपायुक्त यश्रम रोजगारद्ध एवं खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी.सीटी को निर्देशित किया गया कि निम्नवत कार्यवाही कर तीन दिवस के अन्दर अवगत कराना सुनिश्चित करें। ग्राम में मनरेगा के 06 कार्यों में मस्टररोल जारी करके मात्र 02 ही कार्य करवानाए मस्टररोल न भरके कार्य करानाए मस्टररोल स्वंय न भरके प्रधान से भरवानाए मस्टररोल में उपस्थिति दर्ज कर हस्ताक्षर न करनाए मस्टररोल में फर्जी उपस्थिति दर्ज करवानाए मनरेगा कार्य पर्यवेक्षण में रूचि न लेना तथा दैनिक कार्य में अनुपस्थित रहने पर ग्राम रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। ग्राम रोजगार सेवक की अनुपस्थिति में सक्षम अधिकारी से उपस्थिति न दर्ज करा कर स्वंय भरनाए फर्जी मजदूरों से कार्य करानाए अनुपस्थित मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करनाए सरकारी दस्तावेजों में छेडछाड़ करनाए निजी कास्तकारों की जमीन पर सरकारी जमीन से मिट्टी उठाकर मनरेगा के तहत समतलीकरण करवाना आदि करने पर जिलाधिकारी के स्तर से पंचायती राज अधिनियम की धारा सुसंगत धाराओं के तहत ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कराया जाये। ग्राम चेरूईराम में खेल मैदान में मिट्टी भराई कार्यष्ष् का प्राक्कलन बनवाते समय जमीन के स्वामित्व का परीक्षण न करानाए निजी खेत में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई कार्य कराने हेतु आगणन तैयार करनाए भुअर के घर से मेन रोड तक इण्टरलाकिंग कार्य एवं ग्राम चेरूईराम में खेल मैदान में मिट्टी भराई कार्य में क्रमशः रू0 17749.00 एवं रू0 123364.00 का अधिक मापन करवा कर भुगतान हेतु प्रस्तुत करना एवं भुगतान करानाए इण्टरलाकिंग में अद्योमानक सामग्री का उपयोग करना एवं मानक के विपरीत कार्य करवाना आदि अनियमितता पर तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाये। निरीक्षित कार्यए जिस सचिव.ग्राम पंचायत के कार्यकाल में कराया गया है, उन सचिवों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाये। निर्माण कार्य का सही तकनीकीए अभिलेखीय, भौतिक परीक्षण न करा कर तकनीकी सहायक द्वारा मापन करके भुगतान हेतु प्रस्तुत धनराशि को शत.प्रतिशत भुगतान हेतु संस्तुति करने पर सेक्टर प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाय।ग्राम चेरूईराम में खेल मैदान में मिट्टी भराई कार्यष्ष् में आई शासकीय धनराशि की वसूली सम्बन्धित सचिवए ग्राम प्रधान एवं तकनीकी सहायक से समभाग प्रतिशत के अनुपात में करके अवगत कराया जाये। मनरेगा अन्तर्गत राज नरायन के घर से लल्लू मालवीय के खेत तक मिट्टी का कार्यए बिना कार्य के ही मजदूरों को भुगतान करने पर ग्राम प्रधानए सचिव एवं तकनीकी सहायक से तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं