समाचारतकनीक की मदद से अपराधियों को पकड़ने में सकारात्मक परिणाम प्राप्त...

तकनीक की मदद से अपराधियों को पकड़ने में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकेगा-साइबर स्पेशलिस्ट

*जनपद के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को साइबर स्पेशलिस्ट मनोज दुबे द्वारा सर्विलान्स/साइबर का दिया गया प्रशिक्षण
आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद मीरजापुर में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही तो करायी ही जा रही है, इसके साथ ही जनपदीय पुलिस को आधुनिक एवं दक्ष भी बनाया जा रहा है। इसी क्रम में महोदय द्वारा मनोज दुबे सर्विलान्स/साइबर स्पेशलिस्ट मुंबई महाराष्ट्र के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को सर्विलांस/साईबर का प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक-03-10-2017 से दिनांक-04-10-2017 तक सर्विलान्स/साइबर वर्कशाप का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के समस्त थानों से थाना प्रभारियों, उ0नि0 एवं 02-02 कम्प्यूटर दक्ष आरक्षियों को सर्विलान्स के विषय में सर्विलान्स सेल के अधिकारीगण द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं किया तथा अपने अनुभव भी शेयर किये। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुये सर्विलान्स की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। महोदय द्वारा सर्विलान्स प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुये उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान की गयीं। महोदय द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर पर स्लाईड के माध्यम से किसी मोबाइल नम्बर का लोकेशन, सीडीआर, ई-मेल एवं सोशल साईट्स की डिटेल्स निकलवाने की प्रक्रिया, सीडीआर/आईपीडीआर का अवलोकन एवं अवलोकन के उपरान्त उसमें से लाभप्रद तथ्यों का निष्पादन करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया तथा विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित सीडीआर आदि का उपयोग करते हुये प्रयोग करके भी दिखाया गया। उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में होने वाली लूट,चोरी,छिनैती,हत्या आदि घटनाओं के अनावरण के साथ ही सोशल साईट्स के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों तथा ई-मेल/साईबर अपराधों के अनावरण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को अधिक से अधिक सकारात्मक परिणामदायी बनाना है। महोदय द्वारा बताया गया कि अपराधियों को धरपकड़ हेतु सर्विलान्स बहुत ही उपयोगी तकनीक है, जिसकी जानकारी कुछ ही लोगों के पास है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से पुलिसकर्मियों को

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं