आज दिनांकः 04.11.2021 को समय करीब 07:00 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत कम्पनी घाट जमुनहियां पर अपनी माता सहित 06 अन्य महिलाओं/बालिकाओं के साथ स्नान करने आयी तनु मिश्रा पुत्री रमेश प्रसाद मिश्रा उम्र करीब-19 वर्ष निवासिनी विजयपुरा डेरा थाना को0देहात मीरजापुर की डूब जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0देहात द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरो की मदद से तलाश/खोजबिन की जा रही है ।
होम समाचार