समाचारतभी त्यौहार का मकसद व उसका मतलब सार्थक होता है -पप्पू जैसवाल

तभी त्यौहार का मकसद व उसका मतलब सार्थक होता है -पप्पू जैसवाल

मिर्ज़ापुर में हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाते है जिन्होने रक्षाबंधन का त्यौहार गांव की तमाम गरीब महिलाओ विधवाओं अशहायों के साथ मनाया महिलाओ ने कहा की पप्पू भैया हमारे भाई से भी बढ़ कर है जी हाँ हम बात कर रहे है मिर्ज़ापुर के बिहसड़ा गाँव प्रधान पप्पू जैस्वाल का इनके बारे में महिलाओ ने बताया की हम सभी महिलाये आज राखी बांधे है ताकि भैया से हमें गाँव में सुरक्छा के साथ एक भाई का साथ भी मिल जाये प्रधान ने महिलाओ से राखी बंधवाया आई हुई महिलाओ को मिठाई खिलाया गया साथ में उपहार स्वरुप साड़ी भी वितरण किया गया |प्रधान ने बताया की त्योहारों का यही मतलब होता है की यदि सक्छम वयक्ति असहयो के साथ त्यौहार मनाये तभी त्यौहार का मकसद व उसका मतलब सार्थक होता है | बता दे कि पन्ना देबी भगवान दास ग्रामीण सेवा संस्था के अध्यक्ष व ग्रामप्रधान बल राम जायसवाल उर्फ पप्पू द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दी के महीने मे कंबल व राखी के अवसर पर साडी वितरण किया जाता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं