समाचारतम्बाकू जागरूकता के भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया प्रतिभाग-MIRZAPUR

तम्बाकू जागरूकता के भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया प्रतिभाग-MIRZAPUR

कैलहट(मिर्जापुर)
राजदीप महाविद्यालय कैलहट में आज राष्ट्रीय तम्बाकू जागरूकता मिशन के तहत जनजागरण किया गया।छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बिभागाध्यक्ष बी. एड.डा. संजय पाण्डेय ने पुरस्कृत किया।समारोह में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डा. गायत्री देवी, डा अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डा. रंजना श्रीवास्तव, डा. प्रशांत सिंह,ओम प्रकाश सिंह ,आशा किरण उपस्थित रही।कार्यक्रम समन्यवक के रूप में शेषमणि बिंद और शिवकुमार गौड़ उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं