समाचारतम्बाकू नियन्त्रण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न--MIRZAPUR

तम्बाकू नियन्त्रण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न–MIRZAPUR

मीरजापुर दिनांक 18.03.2017 को पूर्वान्ह 10 बजे जिला पंचायत सभागार में ‘तम्बाकू नियन्त्रण विषय’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाअधिकारी द्वारा की गई। संयोजक के रूप मे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विधु गुप्ता एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 वी.के. तिवारी भी कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के राज्य सलाहकार सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कोटपा अधिनियम सन् 2003 इसके प्रयोग के दुष्टप्रभाव, सामाजिक आर्थिक एवं जीवन के गिरते अस्तर एवं आगामी पिड़ी को इसके प्रति सजग करना इत्यादि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
मुख्यचिकित्साधिकारी डा. विधु गुप्ता ने भी कोटपा अधिनियम 2003 पर सविस्तार विश्लेषण किया। नोडल अधिकारी डाॅ0 वी.के. तिवारी ने अपने सम्बोधन में बताया की तम्बाकू प्रयोग उन क्षेत्रों ज्यादा हो रहा है जहाँ शिक्षा का स्तर बहुत निम्न है आर्थिक पिछड़ापन ज्यादा है। तम्बाकू प्रयोग की रोकथाम हेतु शासन द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।
अन्त में जिला तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डा0 राजेश यादव द्वारा समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला में शालिनी सिंह साइकोलाॅजिस्ट, श्रीमती माण्डवी देवी सामाजिक कार्यकर्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ विभाग के अधिकांश कर्मचारी, अन्य विभागों के प्रतिनिधि तथा रिद्म फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी के रंजन उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं