समयावधि में पूरा करे कार्य,शिथिलता बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही
मिर्ज़ापुर।मंगलवार को तहसील सदर सभाकक्ष में बैठक कर तहसीलदार सुनील कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि सभी कर्मी जो चुनावकार्य में लगे हैं,वे तहसील प्रशासन द्वारा दिये गए कार्य के साथ-साथ चुनाव सम्बन्धी कार्य भी समयावधि में पूर्ण करें।उन्होंने सभी उपस्थित सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि फ़ोटो सिमिलर इंट्री(पीएसई) व चेकलिस्ट आदि का कार्य पूरा कर लें।प्रत्येक घर घर जाकर महिलाओं का फार्म भरवा कर वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य समय से पूरा कर ले।तहसीलदार सुनील कुमार ने कहा कि इसके अलावा नवरात्रि मेला में जिसकी डयूटी लगाई गई है,वे निर्धारित स्थान व समय का विशेष रूप से ध्यान देते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना सुनिश्चित करलें ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियो व यात्रियों-दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाएं।तहसीलदार सदर ने इसके अलावा आपदा,कृषि निवेश,ऑनलाईन फीडिंग,खसरा खतौनी,निवास,आय व जाति प्रमाणपत्रो के साथ तहसील दिवस, जनगणना तथा वरासत के कार्य भी गुडवत्तापूर्ण व समयसीमा के तहत पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया।उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा कि जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के निर्देशों को बरियताक्रम में सम्पादित किया जाय।सभी कार्य आवश्यक है,जिसे पूरा किया जाना हम सभी का दायित्व बनता है।यदि सौपे गए कार्य मे जिस किसी के द्वारा हीलाहवाली व शिथिलता बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में नायब तहसीलदार उमेश चन्द्रा,राजस्व निरीक्षक सिटी मंगला सिंह,रामअवध मझवां,रामकिशोर यादव,रजिस्ट्रार कानूनगो विजय श्रीवास्तव, नन्दलाल सिंह पटेल सहित समस्त लेखपाल,बी0एल0ओ0आदि मौजूद रहे।
तहसीलदार ने बैठक कर चुनावकार्य की तैयारी में लगे कर्मियों को दिया निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5