समाचारतहसील के अधिकारीयों ने दौड़ा दौड़ा के पकड़ा बकायेदारों को- MIRZAPUR

तहसील के अधिकारीयों ने दौड़ा दौड़ा के पकड़ा बकायेदारों को- MIRZAPUR


VIRENDRA GUPTA 9453821310-
उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में तहसीलदार सदर सुनील कुमार एवं नायब तहसीलदार उमेश चंद्र के नेतृत्व में तहसील सदर के संग्रह अमीन के टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए परिवहन कर ,विद्युत, बैंक तथा अन्य देयो के डिफाल्टर चल रहे बाकीदारों को धर दबोचा। जिससे तहसील सदर के सभी बाकीदारों में हड़कंप मच गया। आज की छापेमारी कार्यवाही से 6,50,000 की राजस्व वसूली कर जमा करा दिया गया। साथ ही तहसीलदार सदर ने सभी बाकीदारों को सचेत करते हुए कहा कि बाकीदार तुरंत अपना बकाया जमा कर दें अन्यथा कोई भी कितना भी रसूखदार क्यों ना हो उसे पकड़ कर जेल भेजा जाएगा । आज के अभियान में बाकीदार प्रेम नाथ यादव भरुहना, परिवहन कर बकाया मु.1,17,965 एवं बाकीदार मनीष बकाया मुआवजा 1,10,000, परिवहन व विद्युत राजकुमार निवासी मुजफ्फर गंज विद्युत बकाया मुआवजा 1,48,500, शाहिद अंसारी बैंक बकाया मुआवजा 1,80,877, नितिन विद्युत बकाया मुआवजा 1,27,188, रविंद्र बैंक बकाया 12,20,000 हजार विकास बैंक बकाया 5,25,000 उपरोक्त भागीदारों के यहां दबिश दी गई। जिसमे से पांच भागीदारों को पकड़कर तहसील हवालात में बंद किया गया। कुल 6,50,800 जमा कराया गया । शेष धनराशि 15 दिनों के भीतर जमा करने के आश्वासन पर रिहा किया गया एवं बकाया न जमा करने पर एक भागीदार को जेल भेज दिया गया । संग्रह टीम में संग्रह अमीन,सूरज सोनकर, प्रदीप दुबे ,हरेंद्र दुबे, विजय शंकर दुबे, सरफराज, महेश ,अनिल सोनकर, राकेश सोनकर, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार चौरसिया, सूर्य मोहन दुबे ,चंद्र मोहन दुबे, विजय कुमार विश्वकर्मा, भैया राम ,सुनील मधुकर, कृष्ण गोपाल शुक्ला व अन्य राज्य कर्मी उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं