समाचारतहसील दिवस में पैमाईश के अधिक प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी खफा-MIRZAPUR

तहसील दिवस में पैमाईश के अधिक प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी खफा-MIRZAPUR

राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को फटकार-टीम बनाकर पैमाईश कराने का निर्देश

प्राप्त प्रार्थनापत्रों को एक सप्ताह के निस्तारण के निर्देश

मीरजापुर, 02 जूलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई गांवों से चकरोड, ग्राम समाज की जमीन, नाली, उप जिला मजिस्ट््रेट के आदेश पर की जाने पैमाईश न होने से सम्बंधित अधिकांश प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर जिलाधिकारी सभी राजस्व निरीक्षकों, लेख पालों को कडी फटकार लगाते हुये उप जिलाधिकारी चुनार को निर्देशित किया कि जिस गांव में जमीन के विवाद यथा चकरोड, जी0एस0, नाली आदि से सम्बंधित पैमाइश के मामले हों उसकी सूची बनाकर उपल्ब्ध कराये तथा उसकी प्रति पुलिस अधीक्षक को भी दें, तथा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर पैमाइश के कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि इतना पैमाइश के शिकायतें प्राप्त होने पर यह प्रतीत होता है कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। आज चुनार सम्पूर्ण समाधान में कुल 123 लोगों ने अपनी फरियाद को जिलाधिकारी के समक्ष रखी गयी जिनमें जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से सम्बंन्धित 05 प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित कर शेष को सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग 85, पुलिस विभाग व विकास विभाग के 13 अन्य विभाग से सम्बंधित 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पणर््ूा समाधान दिवस में कई दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा वृद्धावस्था पेंशन के कई प्रार्थना पत्र आये जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि गांवों मं कैम्प लगाकर पेंशन के पात्र लाभार्थियों का आवेदन करायें ताकि उन्हें पेंशन का लाभ दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा यह भी कहा कि जिन लाभार्थियों को कृषि व आवासीय पट्टा तहसील द्वारा किया गया है अभ्यिान चलाकर यह सुनिश्चित कर लें कि यदि किसी को पट्टा प्राप्त न हुआ हो या किसी के द्वारा दुबारा कब्जा कर लिया गया हो पात्र लाभार्थी को कब्जा दिलायें। यदि दिये गये पट्टे पर किसी का कब्जा न होने की शिकायत आती है तो सम्बंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने तहसील में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील में प्राप्त प्रार्थना पत्रों तथा पुराने तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर सम्बंधित तहसील में आख्या देंदें यह सुनिष्चित करेगें कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी के पोर्टल, आई0जी0आर0एस0, शासन स्तर व जिलाधिकारी स्तर पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर तीन दिवस के अन्दर निस्तारण कर दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी के पास किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा किसी कार्य या शिकयत पत्र दिया गया हो उसे भी प्राथमिकता पर निस्तारण करते हुये सम्बधित जनप्रतिनिधि को अवगत करा दें यदि कोई प्रार्थना पत्र निस्तारण के योग्य या नियम के विरूद्ध हो तो उसे भी स्वंय वार्ता कर अवगत करा दें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विकास कार्य या निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय से पूरा किया जाये तथा 30 जून तक के विभागीय कार्यो की प्रगति को दो दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जमालपुर विकास खंढ के ग्राम सभा रामपुर के लगभग आधा दर्जन महिलाओं के द्वारा शौचालय की मांग की गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी पिंय्रका निरंजन के द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में सत्यापन कराकर जिसके द्वारा शोचालय की मांग की जा रही है तत्काल कार्यवाही कर बनवाया जाये। शिकायत के बाद पथरौरा माइनर के कुलावा नम्बर-4 पर टूटे साइफन पाइप को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार पारिवारिक लाभ योजना के अन्दर जो भी प्रार्थना पत्र आये तत्काल काय्रवाही कर दिलाने का निर्देश दिया गया। महुली के श्रीमती सुरारी देवी ने गांव में आबादी के जमीन पर पट्टा के लिये आवदन दिया तथा जगदीश कुमार गुप्ता ग्राम दरगाह शरीफ ने शिकायत की कि राजस्व निरीक्षक के द्वारा पैमाइश के आदेश के बाद भी जमीन की पैमाईश नहीं की जा रही है तथा पैमाइश के लिये पैसे की मांग की भी शिकायत पर जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार को जांच कर जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि यदि प्रकरण सही है तो सम्बंधित राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन, उप जिलाधिकारी चुनार सत्य प्रकाश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————————————–

जिलाधिकारी ने किया पिंक शौचालय का उद्घाटन

जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, व मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन के तहसील चुनार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद तहसील परिसर में नगर पालिका चुनार के द्वारा नवनिर्मित पिंक शौचालय का उद्घाटन किया तथा कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों को सुविधा के लिये शोचालय का निर्माण करया गया।तीनों अधिकारियों के द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं